
UP news
वाराणसी : 24 घंटे में मिले 394 पॉजिटिव, दो की हुई मौत, एक वार्ड ब्वाय भी मिला संक्रमित
वाराणसी । जिले में कोरोना संक्रमण के रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रहा है। कोरोना काल में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 394 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं बीएचयू में भर्ती बड़ी पटिया बजरडीहा निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग और डीएलब्डयू निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1356 हो गई है।
बीएचयू लैब से रविवार को 4 हजार लोगों की रिपोर्ट आई है। इसमें 394 लोग संक्रमित हैं। वहीं 52 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमें सबसे ज्यादा कर्मजीतपुर सुंदरपुर में 21 और बीएलडब्लयू में 20 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही सामने घाट के दो लोग, काली महाल, रथ यात्रा , सुसवाही के दो लोग, भेलूपुर के तीन लोग, सुंदरपुर आठ लोग, गुलाब बाग आरके ग्रैंड के पीछे तीन लोग, महमूरगंज में तीन लोग, जवाहर नगर एक्सटेंसन, हेरीटेज मेडिकल कॉलेज, विश्वनाथ गली में दो लोग, कमच्छा के दो लोग, चितईपुर के दो लोग, विवेक नगर कॉलोनी, भोगाबीर लंका, बीएचयू में पांच लोग, कबीर नगर दुर्गाकुंड, हैदरबाद गेट कॉलोनी के दो लोग, मड़ौली के तीन लोग, सिगरा के सात लोग, कबीर नगर, सोनारपुरा, दुर्गाकुंड में एक-एक लोग संक्रमित हैं।
इसके साथ ही जलालीपट्टी, न्यू कॉलोनी ककरमत्ता, गांधी नगर नरिया, पियरी राज टॉवर, सिकरौल, इंगलिशिया लाइन, विजया नगर कॉलोनी बीएचयू, सामने घाट, लहरतारा, नईपुरा, पंडित दीन दयाल हॉस्पिटल, चेतगंज, नरोत्त्म नगर, रोहिनया के दो लोग, भदैनी, राजेंद्र विहार, नरिया के दो लोग, ककरमत्ता, भागवानपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड में आठ लोग, गणेशपुर कंदवा में छह लोग, गायत्री नगर खोजवा, इएसआइसी हॉस्पिटल पांडेयपुर, शांतिपुरम कॉलोनी, महेंद्रपुरम, शांतिपुरम, मोहनपुरी कॉलोनी, कमलापति नगर और वैष्णव नगर में एक-एक लोग संक्रमित हैँ।
पांडेयपुर स्थिति कोविड लेवल-टू हॉस्पिटल में कार्यरत एक वार्ड ब्वाय रविवार को संक्रमित हो गया। वार्ड ब्वाय को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है और दूसरी डोज लगे 14 दिन पूरा भी हो चुका है। इसके बाद भी वह संक्रमित हो गया है। उसे फिलहाल होम क्वारंटीन में रखा गया है। दरअसल, दूसरी डोज लगने के दो सप्ताह बाद जब उसकी ड्यूटी बदली तो सभी स्टाफ की जांच की गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव रही। संक्रमित के परिवार के लोगों की कोविड जांच की गई है।