UP news
हमीरपुर : कोरोना महामारी का विकराल रूप , 24 घंटे के अंदर ही डिप्टी जेलर समेत चार लोगों की हुईं मौत
हमीरपुर । कोरोना संक्रमण का कहर अब मौतों के आंकड़ों में तब्दील होना शुरू हो गया है। चौबीस घंटे के अंदर ही जनपद में कोरोना की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में जिला कारागार में अस्थाई नियुक्ति पर आए डिप्टी जेलर, छानी निवासी युवक, सुमेरपुर का टिंबर कारोबारी और हमीरपुर मुख्यालय के सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी हैं। इन चारों को अलग-अलग तारीखों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।
यहां गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना से होनी वाली मौतों को स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल में अपडेट नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से अभी तक मौतों का आंकड़ा 21 पर अटका हुआ है, जबकि पिछले दस दिनों के अंदर जनपद में कई लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है। स्थिति काफी बद्तर हो चली है। आज भी जनपद में विभिन्न स्थानों से एक सैकड़ा से अधिक लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 600 का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब तो मौतों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है। गंभीर मरीजों को बांदा, कानपुर रेफर किया जा रहा है। लेकिन वहां भी स्थिति खराब हो चली है। पिछले चार दिन पूर्व जिला कारागार में अस्थाई नियुक्ति पर आए डिप्टी जेलर केपी सिंह यादव को कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिन्हें हालत बिगड़ने पर बांदा भेजा गया था। जहां उनकी मौत हो गई।
शहर के कालपी चौराहा निवासी सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी आरके गुप्ता (64) ने भी कोरोना की चपेट में आने से दम तोड़ दिया। उन्हें कुरारा एल टू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ.पीके सिंह ने बताया कि उन्हें यहां से बांदा रेफर कर दिया गया था। कस्बा सुमेरपुर के टिंबर कारोबारी केशव सिंह (65) ने भी कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया।
जबकि छानी गांव में राजेश व्यास (40) की कोरोना की वजह से जान चली गई। जजी के ग्यारह कर्मी पॉजिटिव मिले मंगलवार को जिला जजी के ग्यारह कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी का सैंपल लेकर जांच की थी। इसके बाद से जजी परिसर में भी हड़कंप की स्थिति है।
सीओ सदर भी कोरोना की चपेट में हैं। दोपहर दो बजे तक जनपद में अलग-अलग स्थानों पर 116 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी थी। संख्या शाम होते-होते और भी बढ़ने की संभावना है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके सचान ने मंगलवार को बताया कि कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही विभाग की टीमें कांटैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर देती हैं।
अभी तक जनपद के पोर्टल में 21 लोगों की मौत ही दिख रही है। गाजीपुर निवासी थे डिप्टी जेलर कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवाने वाले डिप्टी जेलर केपी सिंह यादव मूलरूप से गाजीपुर जनपद के निवासी थे। गत 23 मार्च को उन्होंने सोनभद्र से हमीरपुर आकर जिला कारागार में डिप्टी जेलर का कार्यभार संभाला था।
उन्हें यहां अस्थाई तैनाती में भेजा गया था। यादव जेल की कॉलोनी में ही पत्नी के साथ रहे थे। चार दिन पूर्व ही उन्हें और उनकी पत्नी को कोरोना की पुष्टि हुई थी।