
UP news
लखनऊ: पारा क्षेत्र के योगी पुरम में बदमाशों ने 25 वर्षीय महिला की हत्या कर उसका नग्न शव फेंका।
उत्तर प्रदेश। लखनऊ में पारा क्षेत्र के योगी पुरम में बदमाशों ने 25 वर्षीय महिला की हत्या कर उसका नग्न शव खाली प्लाट में फेंका। बदमाशों ने ईंट-पत्थर से सिर कूचकर उकी हत्या की है। मौके पर खून से सनी ईंट और उसके कपड़े पड़े थे। स्थानीय लोगों ने दुष्कर्म की भी आशंका जताई है। वहीं, पुलिस ने पोस्टर्माटम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की बात कही है।
पारा क्षेत्र के योगी पुरम में एक खाली प्लाट में महिला का शव पड़ा था। बुधवार रात शव पड़ा देख लोगों पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पारा इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। घटना से भीड़ जुट गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पास में ही उसके कपड़े भी पड़े थे। महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोगों ने दुष्कर्म के बाद महिला की हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। मौके पर खून से सनी ईंट भी मिली है। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटनास्थल को जाने वाले मार्ग पर लगे सीसी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।
महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप, मुकदमा दर्ज न्यू हाईकोर्ट के चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने सुरेंद्र नगर निवासी एक महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि महिला चतुर्थश्रेणी कर्मी को उसके परिवार के खिलाफ भड़काकर अपने साथ रहने का दबाव बनाती थी। एक दिन आफिस में छुट्टी के बाद उसने जबरन रोका और स्कूटी से अपने घर ले गई। वहां, चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर गलत काम किया। इसके बाद साथ न रहने पर धमकाने लगी और रुपयों की मांग करती। मामले की जानकारी पुलिस को देकर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।