Headlines
Loading...
आंध्र प्रदेश: दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) और सेंट्रल रेलवे ने घोषणा की है कि उसने 28 अप्रैल से 1 जून के बीच चलने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया हैै।

आंध्र प्रदेश: दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) और सेंट्रल रेलवे ने घोषणा की है कि उसने 28 अप्रैल से 1 जून के बीच चलने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया हैै।


आंध्र प्रदेश। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) और सेंट्रल रेलवे ने घोषणा की है कि उसने 28 अप्रैल से 1 जून के बीच चलने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया हैै। कोरोना के बढ़ते मामले चलते ट्रेनों में कम यात्रियों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है दरअसल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या इसलिए भी कम है क्योंकि वायरस के प्रसार की जांच करने के लिए कई राज्यों द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। सोमवार को जारी एक एससीआर मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, रद्द करने से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में कुछ सेवाएं प्रभावित होंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने बहुत कम यात्रियों के कारण 40 रेल सेवाऐं अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दी हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि रेलवे द्वारा कोरोना वायरस की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्रियों के कारण 40 रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया जा रहा है. उनके अनुसार जिन ट्रेन को रद्द किया गया है उनमें जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर मंगलवार से न तो दिल्‍ली जाएगी और न ही आएगी। अधिकारी के मुताबिक इसके अलावा बठिण्डा -लालगढ स्पेशल, लालगढ-अबोहर स्पेशल, अबोहर-जोधपुर स्पेशल, जैसलमेर-लालगढ स्पेशल, भिवानी-मथुरा स्पेशल व श्रीगंगानगर-रेवाडी स्पेशल ट्रेन शामिल हैं ये सभी ट्रेन अगले आदेश तक रद्द रहेंगी।


नरसापुर से निदादावोलू (07241)

निदादावोलु से नरसापुर (07242)

सिकंदराबाद से बीदर (07010)

बीदर से हैदराबाद (07009)

सिकंदराबाद से कुरनूल सिटी (07027)

कुरनूल सिटी से सिकंदराबाद (07028)

मैसूर से रेनिगुन्टा (01065)

रेनिगुन्टा से मैसूर (01066)

सिकंदराबाद से मुंबई एलटीटी (02235)

मुंबई एलटीटी से सिकंदराबाद (02236)

एसीआर ने तिरुवनंतपुरम से सिकंदराबाद के लिए ट्रेन नंबर 07229 के प्रस्थान समय को भी रद्द कर दिया है। ट्रेन 28 अप्रैल से 12 मई तक तिरुवनंतपुरम से सुबह 7 बजे के बजाय सुबह 9.30 बजे रवाना होगी।