
UP news
जौनपुर : चंदवक में तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित बाइक सवार गिरने से 3 युवक घायल
जौनपुर/चंदवक : आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग पर मनियारेपुर गांव के समीप शुक्रवार की शाम असंतुलित होकर बाइक से गिर जाने तीन युवक घायल हो गए। क्षेत्र के नरकटा गांव निवासी जावेद (18), मेराज हाशिमी (19) व खुज्झी निवासी गोलू वर्मा (18) बाइक से खुज्झी जा रहे थे। मनियारेपुर गांव के समीप बाइक असंतुलित होकर बाइक समेत गिर गए। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।