Headlines
Loading...
वाराणसी : पिछले 36 घंटे में 385 नए कोरोना संक्रमित , रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

वाराणसी : पिछले 36 घंटे में 385 नए कोरोना संक्रमित , रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

वाराणसी : - देश के साथ-साथ वाराणसी में भी कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 36 घंटों में कोरोना के 385 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. बीते साल अक्टूबर माह के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि एक दिन में कोरोना संक्रमितों का 200 से पार हुआ हो. जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े ने स्वास्थ्य महकमे की टेंशन बढ़ा दी है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ो के मुताबिक, शनिवार की 237 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जबकि शुक्रवार यानि 2 अप्रैल को 223 कोरोना के मरीज सामने आए थे. अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की तादाद 985 हो गई है. जबकि जिले में कोरोना संक्रमितों की तादाद फिलहाल 23257 है.

बताते चलें कि बेलगाम हो रहे कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट है. वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जिले के सभी होटल समेत शॉपिंग मॉल, रेस्टुरेंट और दुकानों पर कोरोना गाइडलाइंस के पालन करने के लिए निर्देश जारी किए हैं.

 सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क को अनिवार्य किया है. इसके अलावा मंदिर,गंगा आरती और सरकारी दफ्तरों में भी सख्ती से इसका पालन करने के आदेश जारी किए गए हैं.