Headlines
Loading...
 धरती पर जरूरतमंदों के लिए फरिश्ता बने अभिनेता सोनू सूद, 6 दिन से भटक रहे मजदूर को दिलाया बेड

धरती पर जरूरतमंदों के लिए फरिश्ता बने अभिनेता सोनू सूद, 6 दिन से भटक रहे मजदूर को दिलाया बेड

मुंबई. पिछले साल कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया. रोज कमाने और खाने वाले प्रवासी मजदूर पैसे के अभाव में पलायन करने लगे तो उनमें से कई पैदल तो कुछ अपनी मुश्किल व्यवस्था से घर जाने लगे. ऐसी स्थिति में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए. उन्होंने हजारों मजदूरों को मानवीय गरिमा के साथ घर पहुंचाने की व्यवस्था की.

उसके बाद से सोनू सूद अब तक जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं. वे इस खुद कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं. इसके बाद भी सोनू सूद अपने दर्द और परेशानियों को एक तरफ रखकर लोगों की हेल्प कर रहे हैं. देशभर के बहुत से लोग सोशल मीडिया के माध्यम से सोनू सूद से हेल्प मांग रहे हैं, वे जितना संभव हो पा रहा है, उतने लोगों की मदद कर रहे हैं.




बेड मिलने के बाद प्रसन्ना ने सोनू सूद को धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, 'आदरणीय @SonuSood सर आपने जैसा कहा उस प्रकार श्री भाऊराव टेंभूरणे को नागपुर में बेड मिल गया है. 6 दिन से वे भटक रहे थे. कई विधायक, मंत्रियों से विनती की थी. आज वे बेहोश हो गए थे. पर आपके कारण अब उनको बेड मिल गया है. आपका यह मुझ पर बड़ा उपकार हुआ. धन्यवाद.' 


इसके बाद सोनू सूद ने अपने मदद करने के आंकड़ें ट्वीट कर शेयर किए. उन्होंने बताया है कि, 'उनसे 127 लोगों ने ऑक्सीजन की मांग की और वे 93 लोगों को यह ऑक्सीजन दिला पाए. उनसे 527 लोगों ने Remdesivir इंजेक्शन की मांग की और वे 83 लोगों को यह दिलवा पाए. सूद ने आगे बताया कि, उनसे 422 आईसीयू बेड की मांग की गई थी और वे 196 बेड उपलब्ध करा पाए. अंत में उन्होंने लिखा है कि, काश बेहतर कर पाते. कल और बेहतर होगा.'