Headlines
Loading...
वाराणसी: महानगर उद्योग व्यापार समिति से जुड़े करीब 60 व्यापारी संगठनों ने किया लॉकडाउन समर्थन, जगह जगह दिखे लॉकडाउन बंदी का असर।

वाराणसी: महानगर उद्योग व्यापार समिति से जुड़े करीब 60 व्यापारी संगठनों ने किया लॉकडाउन समर्थन, जगह जगह दिखे लॉकडाउन बंदी का असर।


वाराणसी। महानगर उद्योग व्यापार समिति से जुड़े करीब 60 व्यापारी संगठनों ने बुधवार को गुरुवार और शुक्रवार को बंदी का निर्णय लिया। उद्योग व्यापार समिति ने प्रशासन से सरकारी कार्यालयों, बैंकों, सब्जी-फल मंडी व दूधसट्टियों पर हो रही भीड़ को नियंत्रित करने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा ने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। इस क्रम में व्यापारियों ने खुद पहल करते हुए दो दिन की अतिरिक्त बंदी का फैसला लिया है। निर्णय में दशाश्वमेध व्यापार मंडल, हथुआ मार्केट व्यवसायिक संघ, श्री व्यापार मंडल पांडेयपुर, दी स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, श्री व्यापार मंडल रामनगर, लोहा व्यापार मंडल मलदहिया, ब्रास मर्चेंट एसोसिएशन, मंडुवाडीह व्यापार मंडल, वाराणसी फर्नीचर व्यापार मंडल, वाराणसी किराना व्यापार समिति, बड़ा गणेश लोहटिया व्यापार मंडल, टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन, काशी रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन, वाराणसी स्वर्णकार व्यापार मंडल, बंगाली टोला व्यापार मंडल, मीरापुर बसहीं उद्योग व्यापार मंडल, भोजूबीर व्यापार मंडल, सारनाथ व्यापार समिति, काशी इलेक्ट्रिक डीलर एसोसिएशन, जरी व्यापार मंडल, चेतगंज व्यवसायी समिति आदि संगठन शामिल हैं।

वेबिनार में मुख्य संरक्षक आरके चौधरी, संरक्षक श्रीनारायण खेमका, महामंत्री अशोक जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज डिडवानिया, राजेंद्र गोयनका, राजन बहल, घनश्याम जायसवाल, भगवानदास जायसवाल, अजय गुप्ता, सोमनाथ विश्वकर्मा, डॉ. अंजनी मिश्रा, यूआर सिंह, रवि सर्राफ, राकेश जायसवाल, रजनीश कन्नौजिया, ओमप्रकाश गुप्ता, मनीष चौबे, दिलीप तुलस्यानी, सुरेश तुलस्यान, दीपक वासवानी, शिवेंद्र नाथ वर्मा आदि मौजूद थे।


काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बुधवार को वेबिनार में जिला प्रशासन से एक सप्ताह के बंदी की मांग की है। अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि व्यापार मंडल से जुड़े लगभग 80 संगठनों ने इसकी जरूरत बताई है। वेबिनार में नदेसर व्यापार मंडल, विशेश्वरगंज व्यापार मंडल, कर्णघण्टा-सप्तसागर व्यापार मण्डल, नीचीबाग-बुलानाला व्यापार मंडल, जालपा देवी व्यापार मंडल, श्री काशी सर्राफा मण्डल, वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन, बनारस साड़ी युवा संघ, ठठेरी बाजार, काशी किराना व्यापार मंडल, अस्सी व्यापार मंडल, विश्वनाथ गली व्यवसायिक समिति, जवाहरलाल नेहरु व्यवसायिक संघ, इंग्लिशिया लाइन, इलेक्ट्रॉनिक डीलर्स एसोसिएशन, चौक-ज्ञानवापी व्यापार मंडल, भेलूपुर व्यवसायी संघ, नारियल बाजार-छत्तातले व्यापार मंडल आदि केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी जुड़े थे। इसमें संरक्षक अरुण केशरी, मुकुन्दलाल अग्रवाल, महामंत्री राजकुमार शर्मा, युवा अध्यक्ष अखिलेश सिंह, उपाध्यक्ष रविशंकर सिंह, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, मदनमोहन अग्रवाल, अशोक गुप्ता, पवन मोदी, श्रीप्रकाश पाण्डेय, अनिल यादव आदि प्रमुख थे।

नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सिंह बिल्लू ने कहा कि दो दिन की बंदी से कोरोना की चेन टूटने की बात हास्यास्पद है। यह कुछ व्यापारी नेताओं का पब्लिसिटी स्टंट है। लेकिन जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार मंडल से संबद्ध सभी व्यापार मंडलों के पदिधाकिरयों व सदस्यों के प्रतिष्ठान 29 एवं 30 अप्रैल को बंद रहेंगे। अखिल भारतीय उद्योग व्यपार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने दावा किया कि व्यापार मंडल से संबद्ध व्यापारियों ने बुधवार को भी प्रतिष्ठान बंद रखे। सिगरा, रथयात्रा, महमूरगंज, शास्त्री नगर, चंदुआ सट्टी में कई दुकानें बंद रहीं। महामंत्री संजय जायसवाल, मंत्री राजू बाजोरिया, मीडिया प्रभारी रमेश केसरी ने कहा कि व्यापार मंडल के स्वत: लॉकडाउन के अपील को कई व्यापारियों ने स्वीकार किया। लंका व्यपार मंडल, विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ, अस्सी व्यपार मंडल, विश्वेश्वरगंज व्यापार मंडल ने स्वत: बंदी का पालन किया।