Headlines
Loading...
वाराणसी : 'टीका उत्सव' 60000 डोज वैक्सीन उपलब्ध होते ही टीकाकरण का दायरा बढ़ा

वाराणसी : 'टीका उत्सव' 60000 डोज वैक्सीन उपलब्ध होते ही टीकाकरण का दायरा बढ़ा

वाराणसी । वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहे जनपदवासियों को बड़ी राहत मिली है। वैक्सीन की 60000 डोज उपलब्ध होते ही अब टीकाकरण का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इसके तहत जहां 11 से 14 अप्रैल तक 'कोरोना टीका उत्सव' मनाया जा रहा है, वहीं 45 वर्ष से ऊपर के 100 से अधिक कर्मचारी वाले कार्यालय अब अपने यहां टीकाकरण सत्र आयोजित करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें कर्मियों की सूची के साथ एक प्रार्थना पत्र सीएमओ कार्यालय में देना होगा।

यह टीका उत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश में मनाया जा रहा है। वहीं विगत आठ अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग में निर्देश दिया था कि ज्योतिबा फुले की जयंती से लेकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती तक वृहद स्तर पर कोविड टीकाकरण 'टीका उत्सव' मनाया जाय।

 डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग में मिले निर्देशों के क्रम में इस बार 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले की जयंती रविवार को पड़ रही है। इस दिन से लेकर 14 अप्रैल तक जनपद में टीका उत्सव के माध्यम से वृहद टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। अभियान के क्रम में निजी संस्था अपने नजदीकी निजी टीकाकरण केंद्र से टाईअप कर निर्धारित शुल्क जमा करें और अपने कर्मचारियों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। वहीं आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रतिदिन 6 पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण कराएंगी, जिसकी समीक्षा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी करेंगे। प्रभारी सीएमओ डा. एनपी सिंह ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी सतर्क हो गया है। महकमे का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 टीकाकरण का लाभ दिया जा सके। 

2575 लाभार्थियों को लगा कोरोना टीका 

जिले के 13 टीकाकरण केंद्रों सहित निजी अस्पतालों में 38 सत्र आयोजित कर 2575 लाभार्थियों को प्रतिरक्षित किया गया। इनमें से 2201 लाभार्थियों को प्रथम व 374 को दूसरी डोज दी गई। प्रभारी सीएमओ डा. एनपी सिंह ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के 483 वरिष्ठ नागिरकों को पहली व 254 को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। वहीं 45 से 59 वर्ष तक के 1721 लाभार्थियों को पहली एवं 208 को दूसरी डोज दी गई। 


सीएचसी आराजीलाइन, एपीएचसी मिर्जामुराद, एपीएचसी महगांव, एपीएचसी गंगापुर, एपीएचसी पयागपुर, एपीएचसी जगरदेवपुर, पीएचसी बड़ागांव, सीएचसी बिरांवकोट, एपीएचसी बरई नेवादा, पीएचसी देवचंदपुर, एपीएचसी दंदूपुर, पीएचसी चिरईगांव, सीएचसी नरपतपुर, एपीएचसी कादीपुर, एपीएचसी गोबरहट, एपीएचसी सारनाथ-पतेरवां, 


सीएचसी चोलापुर, एपीएचसी दानगंज, एपीएचसी नियारडीह, पीएचसी हरहुआ, सीएचसी पुआरी कलां, सब-सेंटर लमही, सब-सेंटर मोहांव, सब-सेंटर दनियालपुर, पीएचसी काशी विद्यापीठ, सीएचसी मिशिरपुर, एपीएचसी रमना, एपीएचसी करसड़ा, एपीएचसी लोहता, पीएचसी पिंडरा, सीएचसी गंगापुर-ङ्क्षपडरा, एपीएचसी काशीपुर, सीएचसी गजोखर, पीएचसी सेवापुरी, सीएचसी हाथी बाजार, एपीएचसी डोमैला, एपीएचसी पचवार, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लल्लापुरा, करधना, अमिनी, बदौरा, गोराई, भोरकला, रामेश्वर-1, सत्तनपुर, गहरपुर, ठठरा-1, बीएचयू हास्पिटल, राजकीय आयुर्वेदिक कालेज-चौकाघाट, एसएसपीजी मंडलीय हास्पिटल कबीरचौरा, जिला महिला चिकित्सालय, एसवीएम हास्पिटल-भेलूपुर, एलबीएस हास्पिटल रामनगर, अर्बन सीएचसी दुर्गाकुंड, अर्बन सीएचसी चौकाघाट, अर्बन सीएचसी शिवपुर, ईएसआईसी हास्पिटल-पांडेयपुर, सेंट्रल रेलवे हास्पिटल-बरेका व डिविजनल हास्पिटल-एनईआर।