Headlines
Loading...
बागपत : दावत उड़ा रहे प्रधान पद के भावी प्रत्याशी समेत 68 लोगों पर मुकदमा दर्ज

बागपत : दावत उड़ा रहे प्रधान पद के भावी प्रत्याशी समेत 68 लोगों पर मुकदमा दर्ज

बागपत । चुनाव जीतने के लिए गांवों में दावतों का दौर शुरू हो गया है। लेकिन नैथला गांव के भावी प्रधान प्रत्याशी को दावत महंगी पड़ गई। प्रशासन ने शनिवार को प्रत्याशी सहित 68 लोगों पर मुकदर्मा दर्ज कर लिया है।


 वहीं, सात हलवाइयों को कोतवाली से ही जमानत मिल गई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भावी प्रत्याशी जीत दर्ज करने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं। दावतों का दौर चल रहा है। शुक्रवार को नैथला गांव में प्रधान पद के भावी प्रत्याशी पिंकेश त्यागी ने वोटरों के लिए जलबे और दूध की दावत कर रखी थी। 


चार भट्ठियां चल रही थीं। पुलिस ने छापामारी की तो भगदड़ मच गई थी। पुलिस ने वीडियोग्राफी की तथा सात लोगों को गिरफ्तार किया। जांच के बाद शनिवार को सरूरपुर चौकी इंचार्ज एसआईसचिन कुमार ने प्रधान पद के भावी प्रत्याशी पिंकेश त्यागी के अलावा हलवाई नीरज, सोनू, ब्रजपाल, जयभगवान, कृष्ण, अमित, पुरुषोत्तम व 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।


 वहीं, गिरफ्तार किए गए सात आरोपित हलवाइयों को कोतवाली से जमानत दे दी गई। केस की विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी