Headlines
Loading...
वाराणसी : कोविड मरीजों की सांसों को थमने से बचाने के लिए मंगाया 75 मेडिकल आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर

वाराणसी : कोविड मरीजों की सांसों को थमने से बचाने के लिए मंगाया 75 मेडिकल आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर

वाराणसी । जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों की सांसों को थमने से बचाने के लिए 75 मेडिकल आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर जिला प्रशासन को उपलब्ध हो चुका है। इसमें 50 दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, 10 एसएसपीजी कबीरचौरा अस्पताल तथा 10 ईएसआईसी पाण्डेयपुर, पांच बीएलडब्ल्यू अस्पताल को उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह मशीन वायुमंडल से आक्सीजन निकालती है। इस मशीन से 10 लीटर प्रति मिनट तक आक्सीजन मरीज को दिया जा सकता है, जिससे आक्सीजन सेचुरेशन बढ़कर 90 से 95 प्रतिशत तक हो जाता है। इस मशीन से एक साथ दो मरीजों को आक्सीजन दिया जा सकता है। विद्युत से संचालित यह मशीन ह्यूमिडिफायर बाटल से जुड़ी नोज़ल केनुला के माध्यम से मरीज को ऑक्सीजन देता है।

आज इस मशीन को कोविड हॉस्पिटल के नोडल ऑफिसर्स को सौंपा गया। इस अवसर पर एमएलसी एके शर्मा, सुनील ओझा, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नोडल अधिकारी वाराणसी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एडिशनल सीएमओ डॉ. संजय राय सहित अस्पतालों के सीएमएस मौजूद रहे।

दरअसल वाराणसी जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी भी प्रशासन से बातचीत कर चुके हैं। वहीं वाराणसी में बोकारो से आक्‍सीजन टैंकर के अलावा आस पड़ोस से भी आक्‍सीजन का प्रबंध कर कोरोना संक्रमण के मरीजों को बचाने की कवायद की जा रही है। इसी कड़ी में यह उपकरण आने के बाद अब मरीजों को लगातार आक्‍सीजन दे पाना संभव होगा। 

अब वाराणसी जिले में इन 75 मशीनों से एक साथ 150 लोगों को लगातार बिना रुकावट के आक्‍सीजन देना संभव हो गया है। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन दिनों जिले में काफी चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। हालांकि, संक्रमण के मामलों को रोकने के साथ ही अस्‍पतालों में भी सुविधा बढ़ाने पर व्‍यापक स्‍तर पर काम किया जा रहा है। जल्‍द ही बीएचयू में हजार बेड का अस्‍थाई अस्‍पताल भी डीआरडीओ के सहयोग से शुरू होने जा रहा है।