Headlines
Loading...
प्रयागराज : शहरी क्षेत्र के 8 इलाके 14 दिन के लिए सील , जानिए कहां-कहां क्या रहेंगी पाबंदियां

प्रयागराज : शहरी क्षेत्र के 8 इलाके 14 दिन के लिए सील , जानिए कहां-कहां क्या रहेंगी पाबंदियां

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जनपद लखनऊ के बाद सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों में से एक है। रविवार को 24 घंटे के भीतर यहां 1700 नए संक्रमित केस बढ़े थे। इसके बाद यहां एक्टिव केस की संख्या 15,761 पहुंच गई है। वहीं, 15 मौतों के बाद मृतकों की संख्या 507 हो गई है। इस तरह कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते जिला प्रशासन को सख्त होना पड़ा है। प्रशासन ने शहर के आठ इलाकों को सील कर दिया है। यहां आवागमन पर रोक रहेगी और कुछ ही दुकानों से सीमित वस्तुएं खरीदी जा सकेंगी। जिले में कुल संक्रमित 50,587 में 67.8 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं।

ADM सिटी कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक शहर के आठ इलाके ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जहां बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव हैं और वहां संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इन इलाकों को 14 दिन के सील किया गया है। अगर 14 दिन के दौरान यहां नए कोरोना केस मिलते हैं तो सील की अवधि बढ़ा दी जाएगी।

▪️कटरा
▪️ममफोर्ड्गंज
▪️मधवापुर
▪️मलाक राज
▪️लूकर गंज
▪️झूलेलाल नगर
▪️प्रीतम नगर
▪️हाशिमपुर रोड


▪️इन इलाकों में कोई आवागमन नहीं हो सकेगा, लोगों को घरों में ही रहना होगा।

▪️सिर्फ जरूरी वस्तुओं की दुकानें ही खुल सकेंगी।

▪️मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना और चालान की कार्रवाई की जाएगी।

▪️दूध और ब्रेड जैसी जरूरी वस्तुओं की डिलेवरी डोर टू डोर की जाएगी।

▪️केवल सफ़ाई या मेडिकल या प्रशासनिक टीम को ही आवागमन की अनुमति होगी।