Headlines
Loading...
वाराणसी : 8 ब्लॉक में 693 ग्राम प्रधान, 40 जिला पंचायत सदस्य, 986 बीडीसी पदों के लिए मतदान जारी

वाराणसी : 8 ब्लॉक में 693 ग्राम प्रधान, 40 जिला पंचायत सदस्य, 986 बीडीसी पदों के लिए मतदान जारी

वाराणसी । पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार जिले में आठ ब्लाकों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदाताओं को मास्क लगा कर आना आवश्यक है। जिले के 852 मतदान केंद्र बनाया गया है। 35 जोन और 115 सेक्टर में बाट कर 35 जोनल और 115 मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। सबसे अधिक 693 ग्राम प्रधान पद पर 4338 प्रत्याशी मैदान में हैं। हर मतदान केंद्र पर कोविड- 19 प्रोटोकॉल फॉलो किया जायेगा।


2552 बूथों पर ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा। ग्राम प्रधान 693 पद के लिए 4338 प्रत्याशी, जिला पंचायत सदस्य की 40 सीट पर 554 प्रत्याशी मैदान में हैं। वही BDC पद के 1007 सीट पर 21 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। अब BDC सदस्य के लिए 986 सीट पर चुनाव लड़ेंगे और इसके लिए 4530 प्रत्याशी चुनाव में खड़े हैं। ग्राम पंचायत सदस्य की 8978 सीट पर 4751 निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। 2900 पद रिक्त है। अब केवल 1327 प्रत्याशी मैदान में हैं।



जिले में कुल मतदाता 17 लाख 53 हजार 588 वोटर मतदान करेंगे। आराजी लाइन ब्लाक में सर्वाधिक 2,89,335 और हरुआ ब्लाक में सबसे कम 1,64, 963 वोटर होंगे। मतदान केंद्रों पर 906 सिपाही, 1790 सिपाही हथियार के साथ तैनात किये गये हैं। 2738 होमगार्ड, 175 हेड कांस्टेबल, 134 उप निरीक्षक, तीन कंपनी PAC लगाई गई हैं। एक कंपनी SSB के जवान भी तैनात रहेंगे।