Headlines
Loading...
मध्य प्रदेश : इंदौर में वेंटिलेटर न मिलने से 8 महीने की गर्भवती की मौत, अभिनेता सोनू सूद से भी मांगी थी मदद

मध्य प्रदेश : इंदौर में वेंटिलेटर न मिलने से 8 महीने की गर्भवती की मौत, अभिनेता सोनू सूद से भी मांगी थी मदद


मध्य प्रदेश। के इंदौर जिले में एक प्रेग्नेंट महिला की समय पर वेंटिलेटर न मिलने के चलते मौत हो गई. महिला की जान बचाने के लिए बड़े-बड़े नेताओं को फोन किए गए. लेकिन कहीं से भी कोई जवाब नही आया. यहां तक कि मुंबई में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) को भी फोन लगाकर मदद मांगी, लेकिन कोई भी मदद नहीं कर सका. बताया गया कि महिला के गर्भ में 8 महीने का बच्चा पल रहा था.

इंदौर में करणी सेना के जिलाध्यक्ष अनुराग राघव ने बताया है कि शुक्रवार देर रात उनके किसी परिचित का फोन आया था. उनकी पत्नी की हालत बेहद गंभीर थी. वहीं बेड न मिलने के कारण वह बहुत परेशान हो रहे थे. मैंने हर जगह बात की लेकिन कहीं भी ICU बेड नहीं मिला. जिसके बाद ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ उसमें लगने वाले उपकरणों की इंतजाम किया गया.वहीं 2 से 3 घंटे बीत जाने के बाद उन्हें शहर के नेहरू नगर में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बेड मिला.


वेंटिलेटर न मिलने के कारण प्रेग्नेंट महिला की गई जान
बता दें कि अनुराग को उनके मित्र का फोन शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे फोन आया. उन्होंने बताया कि हालत बहुत खराब है, ऐसे में डॉक्टर ने ऑपरेशन करने के लिए कहा है और उनकी पत्नी का ऑक्सीजन लेवल घटकर 40 पहुंच गया था. इस पर डॉक्टर ने कहा है कि वेंटिलेटर की व्यवस्था करनी होगी. हम लोगों ने शहर के हर बड़े नेता और अधिकारियों से मदद मांगने की कोशिश की लेकिन हर जगह नाकामी मिली. वहीं देर रात लगभग 12 बजे मुंबई में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को फोन करके उनसे मदद की गुहार लगाई. सूद सूद ने भी मैसेज के जरिए वेंटिलेटर की व्यवस्था करने की अपील की, लेकिन प्रेगनेंट महिला रात के लगभग साढ़े 3 बजे पहले गर्भ में पल रहे बच्चे की पल्स आना बंद हो गई, इसके कुछ ही देर बाद उसकी मां ने भी दम तोड़ दिया. वहीं दंपत्ति की एक 5 साल की बेटी भी है. उनके पति एक प्राइवेट जॉब करते हैं.


राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 12,919 नए मामले सामने आए है. स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के मुताबिक जबकि वहीं कोरोना संक्रमित से 11,091 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है. इसके साथ ही कुल कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 4 लाख 85 हजार 703 है, और स्वस्थ्य होने वाले लागों का आंकड़ा 3 लाख 91 हजार 299 के पार हो गया है. ऐसे में प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 23% बनी हुई है.