आगरा । थाना सदर क्षेत्र के राजपुर चुंगी स्थित एमआर ज्वेलर्स में हुई चोरी मामले में सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हरी दरगाह की सराय के पास स्थित एक गोदाम से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे 23.5 किग्रा चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। इस घटना में शामिल एक आरोपी अभी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
ताजगंज निवासी रोहित फौजदार पुत्र लोकेंद्र पाल की राजपुर चुंगी में एमआर ज्वेलर्स के नाम से आभूषणों की एक दुकान है। जिसका गुरुवार को ताला तोड़कर अज्ञात चोर चांदी के आभूषण, बर्तन व अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। इसकी रिपोर्ट थाना सदर में लिखाई गई थी। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि आज एमआर ज्वेलर्स में चोरी करने वाले चोरों की सूचना पुलिस को मिली थी।
जिसके आधार पर हरी दरगाह की सराय के पास स्थित एक गोदाम से दो आरोपियों अफजल पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी नई आबादी पक्की सराय और अकरम पुत्र मोबिन कुआं वाली गली, घड़ी राठौर बस्ती, ताजगंज को गिरफ्तार लिया। इनसे चोरी की हुई लगभग 23.5 किलोग्राम चांदी बरामद की है। जिसमें में चांदी के बर्तन व विभिन्न प्रकार के आभूषण है। वहीं इसमें शामिल सफीक पुत्र वजीर निवासी झुग्गी झोपड़ी, रकाबगंज फरार है। पुलिस इसकी तलाश में जुटी है।