![बहराइच : मां बाप के डांट पर घर छोड़ किशोरी लापता , दो घंटे में पुलिस ने ढूंढ निकाला](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiGLfVZqkKNHnwqJbunF5_TiCC2KKAD7EI5x8RNPLgNHa-6r-GbkQdjSfbZ40KBUXWdt-v_FWo6VFNZxSYDy8Jkx9iWnbNSXIY3VF0JWela7KMnatw8NDce-Z4OD94DTFU_BAX-NjxtJjQ/w700/1618141124830821-0.png)
UP news
बहराइच : मां बाप के डांट पर घर छोड़ किशोरी लापता , दो घंटे में पुलिस ने ढूंढ निकाला
बहराइच । गलती करने पर परिजनों ने किशोरी को डांट दिया। इससे क्षुब्ध किशोरी ने चुपचाप घर छोड़ दिया। उसके घर से गायब देख परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने दो घंटे के भीतर उसे बरामद कर लिया।
एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली के एक मोहल्ला निवासी 15 वर्षीय किशोरी ने घर में कोई गलती कर दी। जिस पर उसे मां बाप ने डांट दिया। इससे नाराज होकर वह चुपचाप घर छोड़कर चली गई। किशोरी को घर में न पाकर परिजनों के होश उड़ गए। तत्काल इसकी लिखित तहरीर देकर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
एसपी के सख्त निर्देश पर एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह व सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी के पर्यवेक्षण में कोतवाल निखिल श्रीवास्तव ने दरोगा राम आशीष यादव, सिपाही हंसराज यादव, महिला सिपाही शशि उपाध्याय, कोमल यादव ने किशोरी की तलाश में पूरा शहर छान मारा। लगभग दो घंटे बाद किशोरी को रोडवेज बस स्टैंड से बरामद कर लिया गया। उसका मेडिकल कराकर सीडब्ल्यूसी में पेश किया गया। सीडब्ल्यूसी के आदेश पर वह परिजनों को सौंप दी गई।