Headlines
Loading...
बहराइच : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार , कई अपराध को दिया था अंजाम

बहराइच : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार , कई अपराध को दिया था अंजाम

बहराइच में सराफा कारोबारी से लूट की कोशिश व हत्या के लुटेरों की तलाश में निकली संयुक्त पुलिस टीम की सिदरखा मोड़ पर मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस टीम के लोग बाल बाल बचे। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। दूसरे बदमाश को भी पकड़ लिया गया। जबकि एक बदमाश फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से असलहा, कारतूस व बाइक बरामद की गई है। दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी पर 50- 50 हजार का इनाम रखा गया था। घायल बदमाश को फखरपुर सीएचसी से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।

एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि गुरुवार रात में फखरपुर थाने के कुंडासर के पास बाइक सवार लुटेरों ने दुकान बंद कर घर जा रहे रुकनापुर खुर्द निवासी प्रदीप व सुशील को बाइक ओवरटेक कर रोका था। बदमाशों ने गोली मारकर सुशील को घायल कर दिया था। ग्रामीणों के आ जाने से लूट की कोशिश विफल हो गई थी। सुशील की इलाज को ले जाते समय मौत हो गई थी। इस मामले में गिरफ्तारी को पांच टीमें गठित की गई थी। फखरपुर थानाध्यक्ष श्याम देव चौधरी व कैसरगंज एसएचओ संजय कुमार गुप्ता की दोनों टीमे महत्वपूर्ण सुराग पर भकला से आगे सिदरखा मोड़ पर शुक्रवार रात डेढ़ बजे पहुंची और नाकेबंदी की गई। कुछ समय बाद एक बाइक पर तीन लोग आते दिखे।

पुलिस के रुकने के संकेत पर बाइक से दो बदमाश कूद कर उतरे। एक बदमाश भागा। जबकि दूसरे ने पुलिस पर गोली चलाई। पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए गोली चलाई, जो भाग रहे बदमाश के पैर में लगी। वह गिरकर घायल हो गया। इस बीच एक टीम बाइक पर सवार बदमाश को कब्जे में ले चुकी थी। बदमाशों के पास से दो तमंचा 12 बोर, 4 जीवित कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद हुआ।


पकड़े गए बदमाशों की पहचान दरगाह थाने के डीहा निवासी अखिलेश वर्मा तथा कैसरगंज थाने के सराय कनहर निवासी वीरेन्द्र वर्मा के रूप में हुई। फरार तीसरा बदमाश बाराबंकी जिले के रामनगर थाने के ताहरपुर सिलौटा निवासी वासुदेव वर्मा के रूप में हुई है। उसकी तलाश की जा रही है। घायल बदमाश अखिलेश को इलाज के लिए ले जाया गया जहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है ।