Headlines
Loading...
भदोही : वीकेड लॉकडाउन शुरू होने से पहले पैसा निकालने के लिए एटीएम पर भटके ग्राहक

भदोही : वीकेड लॉकडाउन शुरू होने से पहले पैसा निकालने के लिए एटीएम पर भटके ग्राहक

भदोही : कोरोना काल में बैंक शाखाओं में अधिक भीड़ जमा न हो इसके लिए ग्राहकों से धन निकासी के लिए एटीएम के अधिक से अधिक उपयोग की सलाह दी जा रही है, लेकिन एटीएम में धन ही नहीं है। शुक्रवार को कालीन नगरी के शत-प्रतिशत एटीएम ड्राई हो गए। इसके कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। निकासी के लिए ग्राहक एक एटीएम से दूसरे एटीएम के चक्कर काटते रहे, लेकिन हर जगह से निराशा का सामना करना पड़ा। कोरोना विस्फोट के कारण यूबीआई की मेन शाखा एक सप्ताह से बंद है जबकि अन्य बैंकों में भी 50 फीसद कर्मचारियों की कटौती कर दी गई है।


 एक्सिस, जेके बैंक, यूको बैंक, बीओबी सहित अन्य शाखाओं के एटीएम भी शुक्रवार को सुबह ही खाली हो गए। इस बीच धन निकासी के लिए स्टेशन रोड, मेनरोड, मर्यादपट्टी, चौरी सहित शहर के अन्य स्थानों स्थित एटीएम पर लोग चक्कर काटते रहे लेकिन हर जगह से निराशा का सामना करना पड़ा।