
ज्ञानपुर । जिलाधिकारी आवास के कर्मियों की आरटीपीसीआर जांच निगेटिव आई है। सभी कर्मी पूरी तरह स्वस्थ हैं। डीएम आवास के कई कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। रविवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि सभी कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
उन्होंने जनपद में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन की ओर से संक्रमण की रोकथाम के हर संभव कोशिशे की जा रही है। डीएम ने आगाह किया कि सावधानी ही कोरोना संक्रमण को रोकने का कारगर उपाय है। बगैर जरूरत घरों से बाहर कतई न निकलें। शादी विवाह के आयोजनों में गाइड लाइन का ध्यान रखना जरूरी है। उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।