
Bhadohi.news
UP News
भदोही : लालानगर के ओबीटी कालीन कंपनी में हुआ टीकाकरण
भदोही । जिले में कोविड-19 से बचाव के लिए गोपपुर, गोपीगंज में स्थित प्रमुख ओबीटी कालीन कंपनी में शुक्रवार को शिविर लगाकर 45 वर्ष के ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया गया। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कंपनी प्रबंधक आइबी सिंह ने जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी से टीकाकरण के लिए शिविर आयोजित करने की मांग की गई थी।
इस पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने कंपनी में पहुंचकर टीकाकरण का काम शुरु कर दिया है। प्रबंधक ने बताया कि कंपनी में 400 लोगों की टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही एक मई से 18 प्लस लोगों का भी टीकाकरण कराया जाएगा।