Health
बड़ी राहत : डॉक्टर त्रेहान बोले आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही अस्पताल में भर्ती करना जरूरी नहीं
नई दिल्ली । खौफनाक कोरोना लहर और देश में चिकित्सा संसाधनों की पड़ रही कमी के बीच देश के ख्यात चिकित्सिक व मेदांता हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ. नरेश त्रेहान ने लोगों को जागरूक करने के लिए कुछ अहमें बातें कही हैं। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि हर व्यक्ति जिसकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, उसे अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं है। ऐसे संक्रमितों को पहले एक डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। अस्पतालों के कोविड एप हैं। मेदांता का भी एप है। आप अपना विववरण उस पर भरिए और डॉक्टर से कॉल पर बात करिए। इसके बाद ही भर्ती होने का निर्णय किया जाना चाहिए।
डॉ. त्रेहान ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को अपने फेफड़ों की स्थिति, ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट, पूर्व से यदि बीमारियां हों तो उनकी जानकारी डॉक्टर को देना चाहिए। इससे उन्हें यह तय करने में आसानी होगी कि संबंधित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करने की कितनी जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से भी आग्रह किया कि वे इस बात का ध्यान रखें कि किसे अस्पताल में भर्ती कराना है