
Education
बिहार : छात्र पढ़ाई के साथ कर सकेंगे कमाई,जानें कैसे और किस काम के मिलेगा पैसा
पटना. अब एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ कमाई भी कर सकेंगे. मिट्टी नमूनों की हर जांच पर कृषि विभाग के स्टूडेंट्स को पैसे देगा. कृषि विभाग ने बिहार के दोनों कृषि विश्वविद्यालय के साथ यह समझौता किया है. जानकार बताते हैं कि बिहार में अच्छी फसल के लिए मिट्टी जांच करवाना सरकार और किसान दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण काम रहा है. लेकिन अब यह काम आसान होने वाला है.
अब मिट्टी नमूनों की जांच के काम में कृषि विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स सरकार का साथ देंगे. इसके तहत कृषि विभाग ने बिहार एग्रीकल्चर विश्वविधालय सबौर और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सेन्ट्रल एग्रीकल्चर विश्वविधालय के साथ समझौता करने की कयावद शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, अभी पहले चरण की बातचीत हुई है. आगे दोनों विश्वविद्यालय के VC के साथ बातचीत के बाद अंतिम फैसले पर मुहर लगेगी. माना जा रहा है कि मई तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
साथ ही बताते चलें कि कृषि विभाग ने इस साल 5 लाख मिट्टी हेल्थ कार्ड जारी करने का फैसला लिया है. इतने बड़े पैमाने पर मिट्टी की जांच विभाग के लिए चुनौती है. ऐसे में विभाग ने एग्रीकल्चर स्टूडेंट्स को इस अभियान से जोड़ने का फैसला लिया है.