Headlines
Loading...
चंदौली : जिले के इलिया में बीएसएनएल नेटवर्क ध्वस्त , उपभोक्ताओं को उठानी पड़ रही परेशानी

चंदौली : जिले के इलिया में बीएसएनएल नेटवर्क ध्वस्त , उपभोक्ताओं को उठानी पड़ रही परेशानी


चंदौली । जिले के इलिया क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क व ब्राडबैंड सेवा ध्वस्त हो गई।  बीएसएनएल कर्मी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ रही है।

अचानक नेटवर्क गायब होने से उपभोक्ताओं की बीच में ही बातचीत बंद हो जाती है। सिम पर नो सर्विस या इमरजेंसी काल शो करता है। यदा-कदा सिगनल आ भी जाता तो ठीक तरह से बात नहीं हो पाती है। 

कुछ बीएसएनएल उपभोक्ता ने आरोप लगाया निगम के अभियंता उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं। बीएसएनएल के सिम धारकों की संख्या ज्यादा है। अहम यह कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सीयूजी नंबर भी इसी कंपनी का है। इसके बावजूद नेटवर्क को दुरुस्त नहीं किया जा रहा। 

वहीं इस मामले पर एसडीओ गोविद गुप्ता ने कहा तकनीकी गड़बड़ी के यह समस्या आ रही है। उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।