चंदौली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोरोना संक्रमण के बीच बिना व्यवधान मतदान हो जाए और कोई संक्रमित भी न हो, इसके लिए आयोग ने गाइडलाइन जारी की है। कोरोना संक्रमित मतदाताओं को पीपीई किट पहनकर मतदान करना होगा। उन्हें यह किट अपने पैसे से खरीदनी होगी। वहीं बिना मास्क लगाकर आने वाले मतदाताओं को बूथों के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। गहराते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। पंचायती राज विभाग को बूथों पर पर्याप्त मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर आदि का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है।
जिले में 26 अप्रैल को मतदान होगा। हालांकि कोरोना संक्रमण भी चरम पर पहुंच चुका है। रोजाना सैकड़ों की तादाद में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वहीं जानें भी जा रही हैं। ऐसे में चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की चुनौती है। चुनाव से पहले ही निर्वाचन कार्य में लगे कई अधिकारी-कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
वहीं कई सर्दी, जुकाम व बुखार से पीड़ित होकर घर में पड़े हैं। मतदान के दौरान बूथों पर लोग जुटेंगे तो संक्रमण और बढ़ने का खतरा है। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। बूथों पर मतदाताओं को दो गज की दूरी पर खड़ा कराने के लिए कहा गया है। वहीं बूथों में प्रवेश से पूर्व उनकी थर्मल स्कैनिग भी करनी होगी। मतदाताओं के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
बिना मास्क के बूथों पर आने वाले मतदाता वोटिग से वंचित होंगे। वहीं उन्हें चिह्नित कर प्रशासन एक हजार रुपये जुर्माना भी लगा सकता है। खासतौर से कोरोना संक्रमित मतदाताओं के मतदान के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएगी। संक्रमित यदि मतदान करना चाहते हैं तो उन्हें पीपीई किट पहनकर जाना होगा। मतदान कार्मिक दूर से ही मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कराएंगे।
सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने बताया कि मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर बूथों पर सतर्कता बरती जाएगी। बिना मास्क आने वाले मतदाताओं को मतदान की अनुमति नहीं मिलेगी।