Headlines
Loading...
 चंदौली : टायर की दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख

चंदौली : टायर की दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख

चंदौली । नियामताबाद अलीनगर थाना क्षेत्र के सकलडीहा रोड पर स्थित पुराने टायर और पंचर की दुकान में शनिवार की रात आग लग गई। । पुराने टायर में आग लगने के बाद आग ने पूरे दुकान को अपने आगोश में ले लिया। दुकानदार के अनुसार डेढ़ लाख का सामान जलकर राख हो गया। आसपास खड़ी टैंकरों तक आग पहुंचती इससे पहले ही फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया।

अलीनगर सकलडीहा मुख्य मार्ग पर सरेसर गांव के समीप इण्डियन आॅयल का डिपो है। इसी जगह पर बबलू नाम के व्यक्ति की एक छोटी सी गुमती में पंचर बनाने का कार्य करता है। शनिवार की रात लगभग साढे़ बारह बजे अज्ञात कारणों से टायर मे आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया।

सूचना पर पहुंची अलीनगर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने तत्काल आग के समीप खड़ी टैकरों को हटवाया। आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा आग को बुझाया गया।दुकानदार बबलू ने बताया कि डेढ़ लाख का सामान जल गया है। वहीं अलीनगर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि इस तरह सड़क के किनारे पुराने टायर एकत्र करना गलत है। इस पर कार्रवाई के लिए विचार किया जा रहा है।