Headlines
Loading...
चंदौली : रेलवे सुरक्षा के लिए यात्री नियमों का करें अनुपालन

चंदौली : रेलवे सुरक्षा के लिए यात्री नियमों का करें अनुपालन

पीपीडीयू नगर । ट्रेनों में होने वाली आगलगी की घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ ने शुक्रवार को भी जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान प्लेटफार्म व ट्रेनों में यात्रियों से ज्वलनशील पदार्थ लेकर न चलने की अपील की गई। कहा ट्रेनों की बोगियों के दरवाजे व खिड़कियों के पास ज्वलनशील पदार्थ व धूम्रपान करने से होने वाली हानियों के बाबत पंफ्लेट चस्पा होता है। इसके बाद भी कुछ यात्री इससे अनजान बने रहते हैं। वे अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ लेकर चलते हैं।

 कई ऐसे भी यात्री मिल जाते हैं, जो चलती ट्रेन में सिगरेट, बीड़ी पीने लग जाते हैं। ट्रेन में हल्की सी चिगारी से भी आग लग जाती है। कई बार तो ट्रेनें बर्निंग ट्रेन बनने से बच जाती हैं। जांच में पता चला है कि अधिकतर घटनाएं ज्वलनशील पदार्थों से ही होती है। रेल संपत्ति व यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई होगी। 

आग लगने से न सिर्फ रेलवे को करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान होता है बल्कि लोगों की जान का भी जोखिम होता है। वहीं रात के समय यात्री ट्रेन में अपना मोबाइल व लैपटाप चार्ज नहीं कर सकेंगे। इसके लिए भी रेलवे ने योजना बनाई है। केवल सुबह के समय ही बिजली के बोर्ड से मोबाइल चार्ज होगा। 


रात के समय ऐसा न करने की हिदायत दी गई है। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि गर्मी के समय आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसके रोकथाम के लिए यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।