चंदौली : पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने शनिवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह से मुलाकात की हैं । इस दौरान पत्रक सौंपकर गोंड़ व खरवार समाज के लोगों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है । डीएम ने मांग पर विचार करने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा, गोंड़ व खरवार समाज के लोग अनुसूचित जाति में शामिल हैं, लेकिन जिले में इन्हें जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। कमोवेश सभी तहसीलों में यही स्थिति है। काफी दिनों से समस्या बनी हुई है।
इसको लेकर समाज के लोग कई बार अधिकारियों को अवगत भी करा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गई। इससे उन्हें तमाम तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है। पंचायत चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों पर भी वे चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं। बताया कि जाति प्रमाण पत्र जारी न होने से अत्यंत गरीब सरकार से संचालित योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। उन्होंने डीएम से पहल करते हुए जाति प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग की। कमलेश गोंड़, विजय गोंड़, संतोष, निरंजन समेत अन्य मौजूद थे।