
UP news
चंदौली : छत्तीसगढ़ हमले में शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा ठेकहां गांव, गार्ड ऑफ ऑनर का दिया सम्मान
चंदौली । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली हमले में शहीद शहाबगंज थाना के ग्राम ठेकहां निवासी धर्मदेव कुमार (34) का पार्थिव शरीर मंगलवार की सुबह 10 बजे गांव पहुंचा।
उनकी शव यात्रा बबुरी के लेवा गांव से निकाली गई। इसमें करीब 15 हजार की संख्या में लोग शामिल थे। उतरौत, तियरा, अतायस्तगंज, करनौल, बड़गावां सहित जगह-जगह लोगों उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और शीश नवाया। प्रशासन की ओर से गार्ड आफ आनर की तैयारी शुरू हो गई है, गार्ड आफ आनर के दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की।
शनिवार को नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों को तर्रेम इलाके में जोन्नगुड़ा पहाड़ियों के पास घेरकर तीन ओर से फायरिंग कर दी। तीन घंटे चली मुठभेड़ में 15 नक्सली ढेर हो गए। वहीं हमले में 23 जवान शहीद हो गए जबकि 31 से अधिक घायल हो गए। इस हमले ठेकहां निवासी धर्मदेव कुमार भी शहीद हो गए। रविवार की शाम धर्मदेव के शहादत की खबर मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मचा है।
मझले भाई आनंद गुप्ता पिता की किराना के दुकान में हाथ बंटाते हैं। कुछ वर्ष पहले ही धर्मदेव सीआरपीएफ के स्पेशल ग्रुप कोबरा बटालियन में कमांडो थे और छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात थे। वहीं छोटा भाई भी सीआरपीएफ में जवान के रूप में छत्तीसगढ़ में ही तैनात है। वह इस वक्त घर में मौजूद हैं।
धर्मदेव की शादी 15 वर्ष पहले रामनगर थाना के मन्नापुर में मीना देवी से हुई । दोनों से दो बेटियां ज्योति (11) और साक्षी (4) हैं। हमले की खबर मिलते ही परिवार वालों पर गमगीन हो गए। वे छोटे बेटे को फोन लगाकर बार बार पूछते लेकिन छोटे बेटे को भी बड़े भाई के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी। रविवार की शाम शहादत की खबर मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया है। पिता रामआसरे, माता कृष्णावती देवी धर्मदेव का चेहरा आंखों के सामने आते ही विलाप शुरू कर दे रही। मां व पत्नी मीना दोनों बेसुध हाल में हैं।
स्वजनों का कहना है कि पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार तभी होगा, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गांव आएंगे और शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। जनपद के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल डीएम संजीव सिंह व एसपी अमित कुमार गांव पहुंचकर दाह संस्कार के लिए मान-मनौव्वल में जुटे हैं।