Headlines
Loading...
चंदौली : अब जिले के हर आंगनबाड़ी केंद्रों में कराए जाएंगे सर्टिफिकेट कोर्स

चंदौली : अब जिले के हर आंगनबाड़ी केंद्रों में कराए जाएंगे सर्टिफिकेट कोर्स

चंदौली : अब आंगनबाड़ी केंद्रों की शिक्षा प्रणाली भी अपडेट होगी। यहां सर्टिफिकेट कोर्स कराए जाएंगे। सरकार ने केंद्रों की सूरत बदलने की कवायद शुरू कर दी है। केंद्रों का रंग-रोगन कराया जा रहा है। वहीं बच्चों को लुभाने और समझाने के लिए तमाम तरह की पेंटिग भी कराई जा रही है। शासन ने तीन वर्ष तक के बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्रों में दाखिला का निर्देश दिया है।

आंगनबाड़ी केंद्रों की दशा दयनीय होने की वजह से बच्चों के पठन-पाठन व बाल विकास विभाग की गतिविधियों को अंजाम देने में तमाम तरह की मुश्किलें आ रही थीं। सरकार ने इसको गंभीरता से लेते आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प की दिशा में कदम उठाया। नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण प्रगति पर है। वहीं पुराने भवनों की मरम्मत और रंग-रोगन कर उन्हें आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है। इन केंद्रों पर तरह-तरह की आकर्षक चित्रकारी भी कराई जा रही है। साथ ही बच्चों के बैठने के लिए डेस्क आदि की व्यवस्था के साथ ही उनकी सुविधा का इंतजाम कराए जा रहे हैं। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने आंगनबाड़ी केंद्रों की शिक्षा प्रणाली में भी बदलाव किया है।

 अब यहां सर्टिफिकेट कोर्स कराए जाएंगे। इसके लिए महानिदेशक ने निर्देश जारी किया है। तीन साल की आयु वाले बच्चों को केंद्रों में दाखिला कराया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उन्हें ककहरा सीखाएंगी। साथ ही उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाएगा।


जिले में दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्र निर्माणाधीन हैं। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कार्यदाई संस्थाओं को जल्द निर्माण पूर्ण कर भवन बाल विकास विभाग को हैंडओवर करने का निर्देश दिया है। ताकि विभागीय गतिविधियां शुरू की जाएं और लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने डीपीओ को भी निर्माणाधीन केंद्रों का निरीक्षण कर गुणवत्ता आदि का ध्यान रखने की हिदायत दी है।