Headlines
Loading...
चंदौली : पुलिस निगरानी में प्लांट तक पहुंचेंगे आक्सीजन टैंकर : एसपी

चंदौली : पुलिस निगरानी में प्लांट तक पहुंचेंगे आक्सीजन टैंकर : एसपी

चंदौली । कोरोना काल में आक्सीजन अनमोल हो गई है। ऐसे में आक्सीजन टैंकर की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस टैंकर को एस्कार्ट करते हुए रिफिलिंग प्लांट तक पहुंचाएगी। मुख्यालय के फरमान के बाद महकमा अलर्ट हो गया है। एसपी ने इसको लेकर रणनीति तैयार की है। चंदौली पुलिस को मोहनियां टोल प्लाजा से टैंकर की लोकेशन मिलेगी। जिले की सीमा में प्रवेश करते ही संबंधित थाने की पुलिस टैंकर को एस्कार्ट करते हुए प्लांट तक ले जाएगी।

गंभीर कोरोना मरीजों के फेफड़े कृत्रिम आक्सीजन की बदौलत धड़क रहे हैं। ऐसे में आक्सीजन की डिमांड तेजी से बढ़ी है। इसके सापेक्ष पर्याप्त उत्पादन में प्लांट संचालक हाथ खड़े कर दे रहे हैं। कभी लिक्विड आक्सीजन की कमी तो कभी किसी अन्य कारण से लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है। स्थिति यह है कि अस्पतालों में 100 की डिमांड की जा रही तो महज 20 सिलेंडर ही मिल पा रहे हैं। इस पर केंद्र सरकार ने चिंता जताई है। वहीं आक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया है। ग्रीन जोन बनाकर लिक्विड आक्सीजन प्लांटों तक पहुंचाई जा रही है। इसमें रेलवे अहम रोल अदा कर रहा। अब सड़क मार्ग से भी प्लांटों तक लिक्विड आक्सीजन पहुंचाई जाएगी। झारखंड के कारखानों से आक्सीजन टैंकर जिले के पीडीडीयू नगर और रामनगर समेत आसपास के जिलों के प्लांटों तक पहुंचेंगे। हालांकि इसमें जाम समेत अन्य बाधाएं आ सकती हैं। इसको देखते हुए टैंकरों को जल्द प्लांट तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी गई है।

सरकार ने आक्सीजन की किल्लत को लेकर सीधे डीएम और एसपी की जवाबदेही तय की है। ऐसे में पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है। एसपी अमित कुमार ने मातहतों के साथ इसको लेकर योजना तैयार की है। चंदौली पुलिस को बिहार के मोहनियां टोल प्लाजा से आक्सीजन टैंकर की लोकेशन मिलेगी। जिले की सीमा में प्रवेश करते ही सैयदराजा थाने की पुलिस एस्कार्ट करेगी। आक्सीजन टैंकर को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।


आक्सीजन टैंकर को बेरोकटोक गंतव्य तक पहुंचाने के लिए योजना तैयार की गई है। मोहनियां टोल गेट से टैंकर की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस आक्सीजन प्लांट तक सुरक्षित पहुंचाएगी। इसके बाबत निर्देश जारी कर दिए गए हैं।