UP news
चंदौली : जिले की पीडीडीयू जंक्शन आरपीएफ को मिला अंतरविभागीय राजभाषा चल शील्ड का पुरस्कार
चंदौली । पीडीडीयू नगर में रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही आरपीएफ ने हिदी में सर्वाधिक काम करने का रिकार्ड बना लिया है। आरपीएफ की इस सफलता पर डीआरएम राजेश कुमार पांडेय ने कमांडेंट आशीष मिश्रा को अंतरविभागीय राजभाषा चल शील्ड का पुरस्कार दिया।
डीआरएम राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक सभी शाखाधिकारियों के साथ ऑनलाइन संपन्न हुई। सरकारी कामकाज में हिदी का प्रयोग संवैधानिक और नैतिक जिम्मेदारी की बात कही। डीआरएम ने कहा हिदी राष्ट्रीय एकता की परिचायक है। हिदी ने भारत की संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखा है व देश के नागरिकों के बीच समन्वय स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। सभी को सरकारी कामकाज में राजभाषा हिदी का अधिकाधिक प्रयोग करना चाहिए ताकि आमजन को उसकी सूचना और जानकारी उन्हीं की भाषा में मिल सके। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वितीय अतुल कुमार ने कहा कि हिदी मातृभाषा के साथ साथ भारत सरकार की राजभाषा भी है। इसके प्रयोग, प्रचार-प्रसार के लिए सभी को हर संभव प्रयास करना चाहिए। हिदी मातृभाषा ही नहीं राजभाषा भी है जिसमें कार्य करने में हमें गर्व होना चाहिए। वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी दिनेश चंद्रा ने विगत तिमाही में हिदी की प्रगति की समीक्षा प्रस्तुत की गई एवं रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित मानक कार्यसूची में शामिल मदों पर विस्तृत चर्चा हुई। अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रथम राकेश रौशन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वयन) एचसी यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर ओपी सिंह यादव, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार, मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर पाठक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/कचस्टा प्रशांत कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मुहम्मद इकबाल अहमद आदि उपस्थित रहे।