Headlines
Loading...
चंदौली : पालीथिन अभियान थमते ही शुरू हुआ पालीथिन कारोबार

चंदौली : पालीथिन अभियान थमते ही शुरू हुआ पालीथिन कारोबार

चंदौली । पीपीडीयू नगर को ग्रीन और क्लीन बनाने के लिए पालीथिन और कचरे से मुक्त करने का अभियान बंद क्या हुआ कि दुकानों में धड़ल्ले से पालीथिन बिकने लगी। कचरे के ढेर में पड़ी पालीथिन को बेजुबान अपना आहार बनाकर मौत को गले लगा रहे हैं। नगर की दुकानों में प्रतिबंध के बावजूद भी पालीथिन का खुलेआम उपयोग किया जा रहा है।

चंद दिनों की कारवाई के बाद नगर के बाजार में फिर से लोगों को पालीथिन में सामान दिया जा रहा है। इसका प्रयोग हो जाने के बाद लोग उसे जहां तहां फेंक देते हैं। नगर में जगह-जगह कूड़ा घर बने हैं। कूड़े के ढेर को समय पर उठाया भी नहीं जाता। इस बीच कूड़ा बीनने वाले प्लास्टिक या अन्य ऐसी चीजें जो कबाड़ में बिकने योग्य हैं, के लालच में कूड़े के ढेर को बिखेर देते हैं। बिखरे हुए कूड़े के ढेर के पास खाने की लालच में बेजुबान आ जाते हैं और देखते ही देखते इनकी संख्या काफी बढ़ जाती है। 

कई बार स्थिति ऐसी रहती है कि सड़क पर बेजुबानों का जमावड़ा लग जाता है। इससे यातायात बाधित हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक तो बेजुबानों की समस्या दूसरी तरफ यहां पसरी गंदगी दोनों ही समस्याओं से लोग परेशान हैं। ईओ कृष्णचंद्र ने कहा पालीथिन पर पूरी तरह से रोक है। इसका प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई होगी। जल्द ही पालिका पुन: अभियान चलाएगा।