UP news
चंदौली : एसपी का जिले के दो थानों का निरीक्षण , पंचायत चुनाव के मद्देनजर सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने रविवार की रात मुगलसराय और अलीनगर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय, बैरक, शस्त्रागार आदि का अवलोकन किया। साथ ही पंचायत चुनाव के मद्देनजर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। एसपी रात करीब 10 बजे मुगलसराय कोतवाली पहुंचे। यहां सफाई व्यवस्था और पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी परखी।
मातहतों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। अलीनगर थाने के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों, कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, बैरक, महिला हेल्प डेस्क का अवलोकन किया। बोले, पंचायत चुनाव को लेकर पूरी सतर्कता बरतें। तस्करों और आपराधियों के साथ ही संवेदनशील बूथों पर नजर बनाए रखें। वहीं नाइट कर्फ्यू का भी पालन कराया जाए। रात नौ बजे के बाद घर से बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।
आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई है। ऐसे में सार्वजनिक आयोजनों पर भी नजर रखें। कोतवाल एनएन सिंह, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व अन्य मौजूद रहे।