Headlines
Loading...
चंदौली : नलकूप की मोटर एक माह से खराब, चकिया के आदर्श नगर पंचायत में पेयजल के लिए मचा हाहाकार

चंदौली : नलकूप की मोटर एक माह से खराब, चकिया के आदर्श नगर पंचायत में पेयजल के लिए मचा हाहाकार

चंदौली  । चकिया के आदर्श नगर पंचायत के वार्ड नौ विभूति नगर (नई बस्ती) स्थित नलकूप नंबर तीन की मोटर एक माह से खराब है। इससे नगर में पेयजलापूर्ति नहीं हो पा रही है। इससे पेयजल को त्राहि-त्राहि मची है।

नलकूप चालू करने के लिए 15 हार्सपावर का समरसेबल पंप 70 हजार रुपये में खरीदा जाना है। नगरवासियों का आरोप है कि नगर पंचायत को पेयजल की कोई सुध नहीं है। अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा नागरिक भुगत रहे हैं। जबकि वे पेयजल कर का भुगतान करते हैं। सुविधा होने के बाद भी उन्हें गर्मी के मौसम में पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।



 जिला योजना समिति की सदस्य व सभासद मीना विश्वकर्मा ने कहा सदस्यों के पास कोई वित्तीय अधिकार न होने के कारण नगरवासियों को यह समस्या झेलनी पड़ रही है। सभासद राजेश चौहान, वैभव मिश्रा, शाहनवाज खान, अनिल केसरी, अमरदीप मोदनवाल, गीता सोनकर, उर्मिला गुप्ता, सुधा शर्मा, चंदा जायसवाल, मनोज कुमार ने नगर प्रशासक से खराब नलकूप को तत्काल चालू कराने की मांग की। उधर ईओ मेहीलाल ने कहा नलकूप का पंप बदलने को प्रशासक को पत्र लिखा गया है। जल्द ही समरसेबल खरीदने की स्वीकृति मिल जाएगी।