
UP news
चंदौली : धानापुर थाना क्षेत्र में तमंचा और कारतूस के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार
चंदौली । जिले के धानापुर थाना क्षेत्र की स्थानीय पुलिस ने रविवार को तमंचा कारतूस के साथ दो तस्करों को 566 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर मिनी ट्रक से शराब लेकर बिहार जा रहे थे।
क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर रमरजाय गांव होते हुए ककरैत से बिहार जाने वाले हैं। पुलिस ने करीब 11 बजे रमरजाय पुलिया के पास वाहन जांच शुरू कर दी। इस दौरान एक मिनी ट्रक आता दिखा। पुलिस कर्मी उसके पास पहुंचे तो तस्कर गाड़ी से उतरकर भागने लगे।
लेकिन पुलिस कर्मियों ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। ट्रक का डाला के नीचे एक बाक्स में कई ब्रांड की अंग्रेजी शराब की बोतलें थी। पुलिस ट्रक समेत तस्करों को थाने ले आई। बाक्स खुलवाकर गिनती कराई तो 566 बोतलें निकली। पकड़े गए तस्करों में पिटू कुमार थाना टाउन जनपद आरा व छोटू निवासी बरहमपुर लल्लन जी का डेरा वार्ड 01 थाना बरहमपुर जिला बक्सर (बिहार) है। सभी को आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।