Headlines
Loading...
फतेहपुर : पंचायत चुनाव चिह्न बदलने से प्रत्याशियों ने जताई नाराजगी

फतेहपुर : पंचायत चुनाव चिह्न बदलने से प्रत्याशियों ने जताई नाराजगी

फतेहपुर । जिले में सोमवार को एक गांव के आधा दर्जन प्रधान पद के प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह बदल जाने से प्रत्याशियों में नाराजगी का माहौल है। उन्होंने विरोधियों से मिलीभगत का विकासखण्ड के अधिकारियों पर आरोप लगाया और कहा कि मेरे समर्थकों व मतदाताओं के बीच चुनाव चिन्ह को लेकर संदेश पैदा कर हराने का काम किया जा रहा है। जबकि सहायक निर्वाचन अधिकारी ने इसे एक मानवीय भूल बताया है। 


धाता विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बैरी में प्रधान पद के आरती देवी, नागेन्द्र सिंह, निर्मला, प्रदीप, फूल सिंह, मायादेवी, राजेश सिंह, रामा सहित आठ प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। जिन्हें कल शाम चार बजे के बाद सभी को क्रम से चुनाव चिन्ह दे दिया गया। आज विकास खण्ड में लगे कर्मचारियों ने सब को फोन से सूचना देकर बुला कर दूसरे चुनाव चिन्ह दिये। 



छह प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह बदल गए। इन प्रत्याशियों का कहना है कि हम लोगों ने सामग्री खरीद ली है और क्षेत्र मे प्रचार प्रसार भी करवाना शुरू कर दिया है। प्रधान पद प्रत्याशी फूल सिंह का आरोप है कि हमें हराने का कुचक्र किया जा रहा है। हमारे प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी विकास खण्ड अधिकारियों से मिलकर हमारा रुपया बरबाद करवा रहे हैं, हमारे समर्थकों में चुनाव चिन्ह को लेकर संशय पैदा कर रहे हैं और मेरे समर्थकों को निराश कर रहे हैं। 


धाता विकास खण्ड के काउन्टर में तैनात सहायक निर्वाचन अधिकारी कृष्ण दत्त का कहना है कि इनमें से अन्तिम समय में नागेन्द्र सिह द्वारा अपना नाम वापस ले लिया गया था। इसलिए चुनाव चिन्ह की गणना करते समय भूल बस इन्हें चुनाव चिन्ह से हटाया नहीं गया। अन्तिम क्षण कागज मिलाते समय संज्ञान में आते ही तुरन्त सभी को फोन से सूचना देकर चुनाव चिन्ह बदलने की जानकारी दे दी गयी। उन्होंने इस त्रुटि को मानवीय भूल बताया।