
UP news
रेलवे लाया लंबे रुट पर वेटिंग टिकट वालों के लिए खास प्लान, जानें डिटेल
लखनऊ- ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे के इस नई पहल से रेल यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा. दरअसल, अब अगर आपकी टिकट वेटिंग में है तो आपको ट्रेन नहीं छोड़नी पड़ेगी. वेटिंग कम करने के लिए रेलवे ने स्पेशल प्लान तैयार किया है.
बताते चलें कि फिलहाल, यह सुविधा मुंबई जाने वाले यात्रियों को मिलेगी. मुंबई की ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट देखी जा रही है. जिसके मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने यह फैसला लिया है. इसके अलावा लखनऊ से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे.
साथ ही आपको बताते चलें कि लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी में भी एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे. यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी में भी 2 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. रेलवे के इस फैसले के बाद लंबी दूरी पर जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. वेटिंग के लिहाज से कोटा बढ़ने से वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल जाएगी.