Headlines
Loading...
अब आप खुद कर सकेंगे ऑनलाइन फेक न्यूज की पहचान, Google ने शेयर किए खास टिप्स

अब आप खुद कर सकेंगे ऑनलाइन फेक न्यूज की पहचान, Google ने शेयर किए खास टिप्स

आज कल गूगल और सोशल मीडिया पर अफवाहों और फेक न्यूज़ का चलन काफी तेजी से बढ़ गया है. इसी पर रोकथाम के लिए गूगल ने कुछ ऐसे टिप्स शेयर किए हैं जिनके जरिए यूजर्स किसी भी फेक न्यूज़ की खुद से ही जांच कर सकते हैं. 

गूगल का मानना है कि अब केवल रिसर्चर्स ही नहीं ब्लकि यूजर्स खुद भी गलत या फेक न्यूज का पता लगा सकते है. 2 अप्रैल यानि आज इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग डे के मौके पर Google ने कुछ टिप्स शेयर किया है. 



देखें कि कैसे (और क्या) दूसरे न्यूज आउटलेट्स ने एक ही घटना पर रिपोर्ट की है ताकि आपको पूरी तस्वीर मिल सके. न्यूज मोड पर जाएं या news.google.com में किसी विषय को सर्च करें. अगर ऑप्शन उपलब्ध है, तो "Full Coverage" पर क्लिक करके सही जानकारी चेक करें. 


 ऐसी कई तस्वीरें हैं जो वॉट्सऐप और फेसबुक पर फॉरवर्ड की जाती हैं जो वास्तविक नहीं हैं या लोगों को गुमराह कर रही है. Google के मुताबिक, यूजर्स किसी तस्वीर पर राइट-क्लिक करके और “Search Google for Image.” को सिलेक्ट करके यह जांच सकते हैं कि क्या एक वे Authentic है या नही. मोबाइल यूजर्स कुछ समय के लिए इमेज को टच और होल्ड करके भी ऐसा कर सकते हैं. 


अगर आप ये चैक करना चाहते हैं कि कोई तस्वीर वास्तव में उस जगह की है या नहीं जैसा उसमें दिखाया गया है तो आप ये तो आप गूगल मैप्स की मदद से उसका जगह का Earth View या Street View चेक कर सकते हैं. 



फैक्ट चेक एक्सप्लोरर में उस विषय की खोज करने की कोशिश करें, जो दुनिया भर के reputable publishers के 100,000 से ज्यादा फैक्ट चेक इकट्ठा करता है.