Headlines
Loading...
गोरखपुर :  कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में गगहा थानाध्यक्ष हुए निलंबित

गोरखपुर : कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में गगहा थानाध्यक्ष हुए निलंबित


वाराणसी । गगहा में हुए दोहरे हत्याकांड में अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गुjरुवार रात गगहा थानाध्यक्ष राज प्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया। उनके स्थान पर गीड़ा के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह को गगहा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। 


गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबित दस मार्च को रितेश मौर्य की हत्या की घटना के निस्तारण में विफल होने और 31 मार्च को पुनः दो व्यक्तियों की हत्या पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने अपने गगहा थानाध्यक्ष राज प्रकाश सिंह को निलंबित किया।