UP news
हमीरपुर : पंचायत चुनाव के लिये सजाये जायेंगे पोलिंग बूथ, उच्चकोटि की होगी व्यवस्था : आयुक्त
हमीरपुर । चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार को यहां पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों से कहा कि पंचायत चुनाव को गांव के पर्व के रूप में मनाया जाये। इसके लिये सभी बूथों पर उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था भी रखी जाये साथ ही गुब्बारे आदि लगाकर बूथों को सजाया जाये।
उन्होंने सभी आरओ और एआरओ को निर्देश देते कहा कि यदि किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बरती गयी तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। मंडल के आयुक्त आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) के सत्यनारायण के साथ यहां आज दोपहर बाद कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे थे।
उन्होंने मतदान कार्मिकों की उपलब्धता, उनके प्रशिक्षण आदि के बारे में पूछताछ की तथा कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों/कार्मिकों द्वारा अस्पताल पहुंचकर कोविड-29 का टीकाकरण अवश्य करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि कल से नामांकन का कार्य प्रारंभ हो रहा है। सभी एसडीएम, सीओ द्वारा प्रत्येक नामांकन स्थल पर जरूरी सुरक्षा उपायों बैरिकेडिंग व्यवस्था तथा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी आदि लगाकर उनको रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।
कहा कि, सभी एसडीएम/सीओ द्वारा अपने संबंधित क्षेत्र में जाकर सुरक्षा व्यवस्था, नामांकन आदि की व्यवस्था तथा इस संबंध में बीडीओ, आरओ/एआरओ के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। नामांकन स्थल पर बैरिकेडिंग, पेयजल, रोशनी, स्वास्थ्य विभाग की टीम आदि की व्यवस्था अनिवार्यता रहे तथा एक टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित हो। कहा कि नामांकन के समय मतपत्र तथा अन्य जरूरी प्रपत्रों की कोई कमी ना होने पाए इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। आयुक्त ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर रास्तों का भली-भांति अवलोकन कर लिया जाए।
एसडीएम, सीओ, एसएचओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत के चुनाव ना लड़ने वाले 5-5 संभ्रांत एवं निर्विवादित व्यक्तियों के मोबाइल नंबर लेकर उनसे नियमित रूप से संपर्क में रहा जाए तथा गांव के माहौल आदि के बारे में नियमित रूप से फीडबैक लिया जाए। आयुक्त ने सभी सातों विकास खंडों से पार्टी रवानगी की व्यवस्था के इंतजाम के बारे में पूछताछ की तथा कहा कि पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर पेयजल, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, एम्बुलेंस सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम की मौजूदगी आदि अनिवार्य रूप से रहे।
उन्होंने कहा कि जिस स्थल पर मतपेटी आदि रखी जानी है वहां के खिड़की, दरवाजा आदि दुरुस्त कर लिए जाएं तथा दीमक एवं अन्य कीड़ों से बचाने हेतु दवाओं का छिड़काव करने की व्यवस्था रखी जाए। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने निर्देश दिए कि एसडीएम, सीओ एसएचओ आदि के द्वारा शतप्रतिशत गांव का भ्रमण कर लोगो से संवाद कर माहौल के बारे में पूछताछ करें।
माहौल बिगाड़ने वालों/शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनको पाबंद करने की कार्रवाई की जाए। पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण ने कहा कि सभी बूथों पर सशस्त्र बल तैनात किया जाएगा इसके लिए पूरी तैयारी कर ली जाए। कहा कि, चुनाव में कहीं कोई लापरवाही/कोई घटना घटित होती है तो संबंधित एसएचओ पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ द्वारा अनिवार्य रूप से अपने क्षेत्र के सभी गांव का भ्रमण कर लोगों पर नजर रखी जाए।
शरारती तत्वों को पाबंद करने की कार्रवाई की जाए। फायर ब्रिगेड को सक्रिय रखा जाए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिला अधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीणा, समस्त उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।