
हाथरस। जनपद के थाना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सोखना में खेत में रखे गेंहू के लांक में अचानक से आग लग गई। यह देख गांव के लोग खेत की ओर भागे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग में दस बीघा खेत का गेहूं जलकर स्वाहा हो गया। सोखना निवासी चंद्रपाल पुत्र रामगोपाल खेती से ही अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है। इस बार उसने गेहूं की दस बीघा फसल की थी। फसल की कटाई के बाद बोझ को खेत में ही इकट्ठा कर दिया था। शुक्रवार की दोपहर को अचानक से खेत में रखे बोझ से आग की चपटें उठने लगी। यह देख गांव के लोग भागे और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दस बीघा खेत की गेंहू की फसल जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका