Headlines
Loading...
हाथरस : एसपी ने लिया थाने में बने “कोविड हेल्प डेस्क” का जायजा

हाथरस : एसपी ने लिया थाने में बने “कोविड हेल्प डेस्क” का जायजा

हाथरस । पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सहपऊ कोतवाली में बने “कोविड हेल्प डेस्क” को देखा गया। उन्होंने कोविड हेल्प डेस्क पर ड्यूटी पर मौजूद महिला कान्सटेबल से थानो में आने वाले आगन्तुकों के सम्बन्ध में जानकारी कर उनके रजिस्टर का अवलोकन किया ।

 तथा ड्यूटीरत महिला कान्सटेबल को निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले प्रत्येक कर्मचारी एवं शिकायतकर्ता का थर्मल स्कैनर से तापमान की जांच की जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगन्तुकों को सैनिटाइजर से हाथ सेनेटाइज अवश्य कराया जाए। साथ ही साथ मास्क का प्रयोग अवश्य कराया जाये। इसके साथ ड्यूटी पर मौजूद महिला कान्सटेबिल को कोविड हेल्प डेस्क पर सेनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स आदि पर्याप्त संख्या में पुलिस लाइन से प्राप्त कर अपने पास रखने के लिए निर्देशित किया गया। 

साथ ही पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक थाना सहपऊ को थाने की साफ-सफाई तथा सोडियम हाइड्रोक्लाराइड का छिड़काव नियमित रुप से करने के लिए तथा अपने-अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मचारीगण का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने की हिदायत दी। उन्होंने सभी को स्वयं एवं अपने अपने परिवार का टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया