Headlines
Loading...
IPL 2021 :  5 बल्लेबाजों ने बनाए आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 400+ रन

IPL 2021 : 5 बल्लेबाजों ने बनाए आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 400+ रन

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 जल्द ही शुरू होने वाली है। हर साल की तरह इस बार भी दर्शक आईपीएल को लेकर काफी रोमांचित और उत्साहित है। क्रिकेट के इस फटाफट फॉर्मेट में खिलाड़ी को सीमित ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाते है। आईपीएल की हर सीजन में मैदान में जब भी कोई टीम उतरती है तो कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बनता ही है। जब मैदान में चौके छक्के की बरसात होती है तो स्टेडियम में बैठे दर्शक काफी आनंदित और उत्साहित महसूस करते हैं। आज आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 400 से अधिक रन बनाए हैं। आइए जानते हैं वह कौन-कौन से खिलाड़ी है जो विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए इन आंकड़ों को छुआ है।


आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 400 से भी अधिक रन बनाने वालों में सुरेश रैना का नाम सबसे पहले आता है। सुरेश रैना आईपीएल के सीजन 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018 और 2019 खेले है। रैना ने अपने आईपीएल कॅरियर में कुल 9 बार (सबसे ज्यादा) आईपीएल सीजन में 400+ रन स्कोर किए हैं। जिसमें से 2013 में उन्होंने सबसे ज्यादा 548 रन बनाए थे। उन्होंने 193 मैचों 33.34 की औसत से 5368 रन बनाए हैं। रैना भारत के सर्वश्रेष्ठ टी-20 क्रिकेटरों में से एक थे।


इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हिटमैन रोहित शर्मा का नाम है। विस्फोटक बल्लेबाज रोहित ने 200 मैचों में 5230 रन बनाने में सफल रहा है। जिसने उसे एक ही सत्र में 7 बार 400 प्लस स्कोर करने का मौका दिया। आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को माना जाता है। वह अपनी कप्तानी से अपनी टीम मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी दिला चुके हैं।


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। आईपीएल के एक सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट तीसरे पायदान पर है। विराट ने आईपीएल टूर्नामेंट में कुल 7 बार 400+ रन स्कोर किए हैं। उनका सबसे बेहतरीन सीजन 2016 का माना जाता है, उन्होंने 4 शतक लगाते हुए 973 रन जोड़े थे। विराट कोहली आईपीएल में 192 मैच खेले है। 38.16 की औसत से 5878 रन बनाए है।


इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर चौथे स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 और 2019 में 400 से अधिक रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। वह आईपीएल के दस सीजन में से 6 बार यह आंकड़ा पार करने में सफल रहे है। डेविड वार्नर ने आईपीएल के 142 मैचों में 5254 रन बनाए है। उन्होंने 2016 में 151.42 के स्ट्राइक रेट से 848 रन बनाए थे।


विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन भी आईपीएल के एक सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल है। शिखर 2011, 2012, 2016, 2017, 2018 और 2019 में (6 बार) 400 से अधिक रन बनाए है। उन्होंने आईपीएल में अब तक 159 मैच खेले है जिसनमें 4579 रन बनाए है।