![जौनपुर : जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी कोरोना संक्रमित](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhy3PjKikY0iGmd8ZTgWgPNtvF1dyTaACAl_8cHtYZQO1KhfvtaMFZOQHSP62rXxasn6GejfcjWofd5vGvs9YZdSKd_7Wz-LAtJBay7c2zl0q4NuDpg531Nv40RMmUqzkv48vhgUD8c3iA/w700/1618238584434588-0.png)
जौनपुर । अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार शर्मा सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। एंटीजन किट द्वारा जांच में सीएमओ संक्रमित पाए गए हैं। उनका सैम्पल लेकर आरटी पीसीआर जांच के लिए भेजा गया है। बता दें कि, जनपद में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है।
अभी तक सामान्य व्यक्ति ही आ रहे थे, लेकिन अब जिला अस्पताल में काम करने वाले चिकित्सकों को भी अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है। कुछ दिनों पूर्व जिला चिकित्सालय के पैथोलॉजिस्ट डॉ. शयन दास सहित उनका पूरा परिवार इसकी चपेट में आ गया था। इन लोगों का उपचार अभी चल रहा है। इसी बीच सीएमओ भी संक्रमित हो गए।
उल्लेखनीय है कि डॉ. शयन दास ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज भी लगवा रखी थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर पर तैनात कई टीकाधारी स्वास्थ्यकर्मी भी चपेट में हैं। सीएमओ के संक्रमित पाये जाने पर अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा हुआ है