UP news
जौनपुर : कोविड टीकाकरण को लेकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री धर्म गुरुओं से करेंगे संवाद
जौनपुर: वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है। अब लोगों में जागरूकता के लिए धर्म गुरुओं व नगर निकाय के पदाधिकारियों से भी सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संवाद करेंगे। संवाद का आयोजन सोमवार को शाम पांच बजे नगर पालिका व नगर पंचायत के पदाधिकारियों से और मंगलवार को सभी धर्म गुरुओं से एनआइसी में करते हुए सहयोग की अपील करेंगे। आंबेडकर जयंती पर शिविर आयोजित कर लगेगी मुफ्त वैक्सीन
जौनपुर: कोविड-19 टीकाकरण अभियान में हमसफर बने शिवाय न्यूरो हास्पिटल ने एक पहल की है। बाबा साहब डाक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को शिविर आयोजित कर लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाया जाएगा। अस्पताल की निदेशक डाक्टर प्रियंका सिंह ने कहा कि 45 वर्ष आयु तक का कोई भी व्यक्ति कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर वैक्सीन लगवा सकता है। अस्पताल में भी पंजीकरण की व्यवस्था सुलभ रहेगी। इसके लिए आधार कार्ड व फोटो आइडी लाना होगा।