Headlines
Loading...
जौनपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस और पीएसी जवानों ने गांवों में किया रूट मार्च

जौनपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस और पीएसी जवानों ने गांवों में किया रूट मार्च


जौनपुर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को पुलिस प्रशासन ने कमर कस लिया है। बुधवार की शाम थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी के जवानों ने क्षेत्र के कई गांवों में रूट मार्च कर लोगों को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने का भरोसा दिलाया।

वहीं किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों को सख्त कार्रवाई का संदेश भी दिया। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी के सैकड़ों जवान पैदल मार्च करते हुए भटहर, बसेरवां व मीरगंज बाजार से होते हुए विभिन्न गांवों से गुजरे। जिधर से भी जवान गुजरते लोग कौतूहल की नजरों से देखने लगते थे। 


थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराना है। लोग भयमुक्त होकर मताधिकार का प्रयोग करें। चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों से पूरी सख्ती से निबटा जाएगा।