Headlines
Loading...
जौनपुर : ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मजदूर की मौत, चालक समेत दो घायल

जौनपुर : ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मजदूर की मौत, चालक समेत दो घायल

जौनपुर : रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की शाम राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मजदूर की मौत हो गई और चालक समेत दो जख्मी हो गए। हादसा ट्रैक्टर का टायर फट जाने से हुआ। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय बाजार के समीप मां शारदा बालिका विद्यालय के पीछे बिजली के हाईटेंशन पोल लगाने वाली कंपनी का गोदाम है। वहीं से श्रमिक ट्रैक्टर ट्राली पर पोल लगाने के लिए लोहे के एंगल व अन्य सामान लादकर कार्यस्थल पर जा रहे थे। ट्रैक्टर आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने पहुंचा तो टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्राली में सवार मजदूर ट्राली के नीचे दब गए।

 इसमें ईदू शेख (42) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चालक मगफरूल (35) व बबलू शेख (20) निवासी सोनपुर थाना इंग्लिश बाजार माल्दा टाउन (पश्चिम बंगाल) घायल हो गए। दो अन्य श्रमिक फैजुल उर्फ सत्तार व मेराजुल बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर मौके पर सहयोगियों संग पहुंचे थानाध्यक्ष अश्विनी दुबे ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। हादसे के कारण सड़क पर सामानों के बिखर जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया। करीब घंटे भर बाद ट्रैक्टर ट्राली व सामानों के हटाए जाने पर आवागमन सामान्य हो सका।