Headlines
Loading...
झांसी : जिले में ऑक्सीजन का अकाल, आज सप्लाई नहीं हुई तो खड़ी हो सकती है बड़ी मुसीबत

झांसी : जिले में ऑक्सीजन का अकाल, आज सप्लाई नहीं हुई तो खड़ी हो सकती है बड़ी मुसीबत

झांसी । कोरोना काल में जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था आईसीयू में चली गई है। अस्पताल में बेड नहीं बचे हैं। ऑक्सीजन का भी अकाल हो गया है। यहां ऑक्सीजन लगभग खत्म हो गई है। यदि सोमवार को सप्लाई नहीं होती है तो झांसी में हाहाकार मच जाएगा। 

कोरोना वायरस की दूसरी लहर झांसी में जबरदस्त कहर बरपा रही है। मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस कारण स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी हो गई है। झांसी में प्रतिदिन 20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की खपत है। रविवार को शाम तक मात्र दस मीट्रिक टन ऑक्सीजन की उपलब्धता थी, जो कि सोमवार सुबह तड़के खत्म होने की संभावना है।

इन हालात में निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा। इसे देखते हुए औषधि प्रशासन विभाग ने ऑक्सीजन मंगवाने के लिए सुबह से ही प्रयास शुरू कर दिए थे। कई महानगरों से संपर्क साधा गया है। प्रयास किया जा रहा है कि सोमवार को झांसी में ऑक्सीजन की आपूर्ति हो जाए। 


मेडिकल कॉलेज में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट होने के कारण रोजाना हरियाणा से गाड़ी आ रही है। अस्पताल में लगभग दस हजार लीटर ऑक्सीजन उपलब्ध है। जबकि, 24 घंटे में साढ़े नौ हजार लीटर खपत है। अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को भी गाड़ी ऑक्सीजन लेकर आएगी। 

“ लखनऊ, हरियाणा, गांधीनगर आदि महानगरों के सप्लायरों से ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए बात की है। उम्मीद है कि सोमवार को झांसी में ऑक्सीजन की आपूर्ति कर दी जाएगी ”