UP news
कानपुर देहात : ग्राम प्रधान उम्मीदवार ने बूथ कैप्चरिंग की जताई आशंका, जिलाधिकारी को लिखा पत्र
कानपुर देहात : उत्तर प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत जनपद में मतदान हो रहा है। मतदान में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी की हुई है। इसके बावजूद एक ग्राम प्रधान उम्मीदवार ने बूथ कैप्चरिंग की आशंका जताई है और जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।
मामले का सीडीओ ने संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी को जांच सौंपी गई है। अकबरपुर विकास खण्ड के पतारी निवासी ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार ओमप्रकाश कठेरिया ने मतदान शुरु होने के फौरन बाद आशंका जताई कि प्राथमिक विद्यालय मतदान केन्द्र पर कुछ आराजकतत्वों ने मतदान कर्मियों को अपने पक्ष में मिला लिया है। यह लोग किसी भी समय बूथ कैप्चरिंग कर सकते हैं। यही नहीं उन्होंने जिलाधिकारी के नाम पत्र भी लिखा है। बताया कि जिलाधिकारी तक पत्र पहुंच चुका है इसके बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है।
पूरे मामले पर हिन्दुस्थान समाचार ने उम्मीदवार से बात की तो बताया कि निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कल्लू यादव अपने समर्थकों के साथ गड़बड़ी करने की फिराक में है। पुलिस और प्रशासन शिकायत के बाद भी कुछ नहीं कर रहा है। ऐसे में पारदर्शिता के साथ मतदान होने की संभावना नहीं है। ओमप्रकाश के आरोपों पर एक और उम्मीदवार सुरेश ने भी समर्थन किया है। इस सम्बंध में जब मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि अकबरपुर उपजिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल मतदान को शांतिपूर्वक कराया जा रहा है और जांच कर विधिक कार्यवाही भी की जाएगी