
लखनऊ । जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश इस वक्त कोरोना की चपेट में है। ऐसे में राजधानी की जिम्मेदारी संभालने के लिए शासन ने आईएएस अफसर रोशन जैकब को जिलाधिकारी लखनऊ की कमान सौंपी है। वह इस समय सचिव भूतत्व खनिकर्म व निदेशक के पद अपनी सेवाएं दे रही हैं। इसके अलावा वह स्टाम्प रजिस्ट्रेशन के महानिरीक्षक की भी जिम्मेदारी संभाल रही हैं। आईएएस जैकब 2004 बैच के सचिव स्तर के अधिकारी हैं। इससे पहले जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अपनी कोरोना की जांच करवायी थी। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है। इसके बाद वह होम आईसोलेशन में है। इनके पूरा परिवार कोरोना संक्रमित है। उनके पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।